Syllabus SSC MTS / Havaldar
SSC MTS Havaldar Syllabus 2023 – संक्षिप्त विवरण संस्था का नाम कर्मचारी चयन आयोग पद का नाम Multi Tasking Staff (Non-Technical) MTS, Havaldar चयन प्रक्रिया कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर- I), शारीरिक दक्षता (केवल हवलदार), दस्तावेज सत्यापन श्रेणी सिलेबस लेख का नाम SSC MTS Havaldar Syllabus In Hindi आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ SSC MTS Havaldar Selection Process यदि आप इस पद के लिए चयनित होना चाहते हैं तो आपको चार चरणों से गुजरना होगा – CBT (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) शारीरिक दक्षता (केवल हवलदार) दस्तावेज सत्यापन यदि आप इन चरणों में उत्तीर्ण होते हैं तो आपका चयन आपके द्वारा चुने गए पद पर हो जाएगा। SSC MTS Havaldar Exam Pattern SSC MTS Havaldar Exam Pattern निम्नलिखित है- ऑनलाइन पेपर वस्तुनिष्ठ या बहुविकल्पीय प्रकार का होगा। इस परीक्षा में केवल एक पेपर होगा। प्रश्न पत्र दो भागों में विभक्त होगा। भाग 1 केवल क्वालीफाई करना होगा, जबकि कट ऑफ भाग 2 के अनुसार बनाई जाएगी। यदि आप भाग 1 में पास नहीं होते हैं तो आपको अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया जाएगा। भाग 1 में केवल गणित और रीजनिंग से प...